पटना 26 जनवरी 2025

आज भारत के 76वें गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2025, के अवसर पर बिहार के ऐतिहासिक बिहार विद्यापीठ के झंडा चौक पर राष्ट्रीय ध्वज बिहार विद्यापीठ के माननीय अध्यक्ष विजय प्रकाश द्वारा प्रातः 10:15 बजे फहराया गया। इस पावन अवसर पर देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं और बीएमपी सशस्त्र बल ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गायन के साथ नृत्य एवं भव्य मार्च पास्ट का आयोजन हुआ।

विजय प्रकाश ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बिहार विद्यापीठ के ऐतिहासिक झंडा चौक की गौरवशाली परंपरा और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह चौक पिछले 95 वर्षों से स्वतंत्रता संग्राम का साक्षी रहा है। 1929 में रावी के तट पर पूर्ण स्वतंत्रता का संकल्प लिया गया, उसके बाद 26 जनवरी 1930 से प्रत्येक वर्ष इस चौक पर तिरंगा फहराने की परंपरा आरंभ हुई। यह स्वतंत्रता प्राप्ति तक चला जब 15 अगस्त को झंडा फहराया जाने लगा। 26 जनवरी 1950 से गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा।

उन्होंने 1932 के संघर्ष का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे अंग्रेजी सरकार ने इस परिसर को जब्त कर यूनियन जैक फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों ने साहसपूर्वक अपनी गिरफ्तारी दी। बिहार विद्यापीठ स्वतंत्रता संग्राम का रणनीतिक केंद्र था, जहां से 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन सहित अन्य आंदोलनों का नेतृत्व किया गया। विजय प्रकाश ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ऐतिहासिक भूमिका का स्मरण करते हुए बताया कि 1946 में उन्होंने यहीं से अंतरिम सरकार में खाद्य एवं कृषि मंत्री का पदभार संभाला। संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में उनके योगदान और बिहार विद्यापीठ के इस गौरवशाली इतिहास को भी याद किया गया।

उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के स्वावलंबन विद्यालय के उद्देश्य को दोहराते हुए कहा, “शिक्षा और रोजगार के बदलते परिदृश्य में हमें नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना होगा।” उन्होंने बताया कि बिहार विद्यापीठ में स्थापित अटल इनक्यूबेशन सेंटर नवाचार और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दे रहा है।

इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के सचिव डॉ. राणा अवधेश, मंत्री (संस्कृति) डॉ. शिववंश पांडेय, निदेशक डॉ. मृदुला प्रकाश, एआईसी के सीओओ प्रमोद कुमार कर्ण, संयुक्त सचिव अवधेश के. नारायण, देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम वर्मा, सहायक प्राध्यापकगण मिताली मित्रा, डॉ. प्रतिमा कुमारी, डॉ. रीना चौधरी, रीम्पल कुमारी, रजनी रंजन, कमलेश कुमार, डॉ. शादमा शाहिन, चंद्रकांत आर्या, विकास कुमार, सुधीर पाठक, और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा राष्ट्रीय गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। समारोह का समन्वय मिताली मित्रा और गुफरान अहमद ने कुशलतापूर्वक किया। समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। यह गणतंत्र दिवस समारोह बिहार विद्यापीठ के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसके अतुलनीय योगदान को स्मरण करने का एक प्रेरणादायक अवसर बना।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.