पटना 26 जनवरी 2025

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 69 में सामुदायिक भवन सह सड़क का उद्घाटन और पुलिया का शिलान्यास क्षेत्रीय पार्षद मनोज मेहता के उपस्थिति में किए।

उद्घाटन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद के विकासवादी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वें अपने क्षेत्र के विकास को जनहित में लगातार कार्य करते रहें। क्षेत्रीय पार्षद मनोज मेहता के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को उनके प्रयासों से सीख लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने की बात भी कही।

क्षेत्रीय पार्षद मनोज मेहता ने इस अवसर पर पहुंचे उद्घाटनकर्ता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और उनके स्वागत भाषण में कहा कि उच्च सदन के सदस्य होने और तमाम जिम्मेदारियों के बीच लगातार सभी को प्रेरित करने वाला व्यक्तित्व डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है। उदघाटन सह शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लालबाबू लाल ,कपिलदेव प्रसाद यादव, अशफर अहमद, शशि रंजन, निधि पांडे , फिरोज हसन, धर्मवीरशुक्लासहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.