पटना 02 फ़रवरी 2025
कंकड़बाग पटना स्थित राजकीय कृत रघुनाथ प्रसाद माध्यमिक उच्च विद्यालय को आईडीबीआई बैंक ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत चार कंप्यूटर एवं एक प्रिंटर उपलब्ध कराया।

मौके पर बैंक के रीजनल ऑफिस से वरीय अधिकारी धीरज डीके एवं कंकड़बाग शाखा से एजीएम शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने विद्यालय की प्राचार्या रितु कुमारी को एच पी का चारों कंप्यूटर एवं कलर प्रिंटर दिया। प्राचार्या ने इसके लिए बैंक का आभार जताया और कहा कि इससे बच्चों को काफी अधिक फायदा होगा। बच्चे भी कंप्यूटर पाकर काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर बैंक के रिलेशनशिप अधिकारी अमित और श्री प्रत्यूष राज व ऋण अधिकारी शशांक रंजन आदि मौजूद थे।
