पटना 02 फ़रवरी 2025

बिहार में मखाना बोर्ड और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की घोषणा के लिए कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार जताया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इससे बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति बदलेगी व किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करना किसान हित में उठाया गया सबसे बड़ा कदम है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से किसानों और व्यापारियों को प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का मौका मिलेगा। जो लोग मखाना निकालने में लगे हैं, वो किसान उत्पादक संगठन ( एफपीओ ) में ऑर्गनाइज किए जाएंगे। दुनिया का 80 प्रतिशत मखाना बिहार में उत्पादित होता है। बोर्ड किसानों को ट्रेनिंग और सपोर्ट देगा। साथ ही उन्हें सरकारी लाभ मिले, ये भी आश्वस्त करेगा। वहीं मध्यम वर्ग के लिए मोदी सरकार ने टैक्स की सीमा में भारी छूट देकर इतिहास रचा है। अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के लिए की गई घोषणा पर श्री पांडेय ने कहा कि अस्पतालों और कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए पांच सालों में 75 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ायी जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर की स्थापना की सुविधा दी जाएगी। कैंसर और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत देने के लिए 36 जीवन रक्षक दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दिया जाना बिहार जैसे गरीब राज्य को काफी राहत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.