पटना, 9 फरवरी, 2025
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री कुशवाहा ने अपना पूरा विश्वास जताते हुएं बताया कि इस चुनाव में विजयी प्रत्याशी सच्ची निष्ठा एवं पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करेंगे। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ईo हेमन्त कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

श्री कुमार ने बतया कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के किए गए कार्यों के लिए दिल्ली में पूर्ण बहुमत से जीत दिलाई इस तरह बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को 243 सीटों में 225 सीट पर विजय बना कर एक बार फिर से माननीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाएगी।