पटना, 14 फरवरी 2025

एआईसी बिहार विद्यापीठ, सदाकत आश्रम, पटना में पटना राज्य संकुल एवं एक दिवसीय अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एटीएल सारथी कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ एआईसी बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी विजय प्रकाश (भा.प्र.से. सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया।
अपने उद्घाटन भाषण में विजय प्रकाश ने बताया कि अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) – नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) का उद्देश्य किशोर विद्यार्थियों में जिज्ञासा, सृजनात्मकता और कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम डिजाइन थिंकिंग माइंडसेट, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, एडाप्टिव लर्निंग एवं फिजिकल कंप्यूटिंग जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में सहायक है। बिहार राज्य के सभी ए टी एल के लिए ए आई सी बिहार विद्यापीठ ए टी एल सारथी का कार्य करेगा।

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन की रिद्धि जैन ने बताया कि देशभर में एटीएल की स्थापना और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए एटीएल सारथी की परिकल्पना की गई है। यह स्व-निगरानी संरचना के रूप में कार्य करेगा, जो अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं (एटीएल) के संचालन से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इस पहल के माध्यम से एटीएल को अधिक कुशल, प्रभावी और नवाचार केंद्रित बनाया जा सकेगा।

विजय प्रकाश ने एटीएल सारथी की अवधारणा के प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी भाषा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि अधिक से अधिक विद्यालय एवं शिक्षक इस नवाचार पहल से लाभान्वित हो सकें।
बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी कार्यक्रमों में समन्वय पर जोड़ दिया।

इस अवसर पर एटीएल स्कूल आफ क्रियेटिव लर्निंग दानापुर पटना, के छात्र प्रवीण एवं आदित्य भी उपस्थित हुए उन्होंने अपने नवाचारी परियोजना के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर डॉ मृदुला प्रकाश प्राचार्य स्कूल आफ क्रियेटिव लर्निंग ने अपने स्कूल के आईडियोलॉजी से अवगत कराते हुए
छात्रों की सृजनात्मकता क्षमता और दक्षता के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर एआई सी बिहार विद्यापीठ के सीओओ प्रमोद कुमार कर्ण ने आगत प्रतिभागियों को स्वागत करते हुए अटल इन्कवेशन सेन्टर बिहार विद्यापीठ की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि एटीएल का आईडिया स्टार्टअपों के लिए नवाचारी उत्पाद हो सकता है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बिहार विद्यापीठ के संयुक्त सचिव अवधेश के नारायण सहित कई गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों एवं एटीएल शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.