पटना 16 मार्च 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास 1, अण्णे मार्ग में होली के अवसर पर नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री से मिलकर लोगों ने खुशी जतायी और मुख्यमंत्री को भी होली की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण,

जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.