पटना 30 दिसंबर 2025

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम एवं प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार की जनता के लिये नया साल 2026, नौकरी एवं रोजगार का एक बड़ा अवसर लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में करीब 46,000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
इस महत्त्वपूर्ण कदम के तहत भर्ती की औपचारिक प्रकिया बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी की जाएगी तथा इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता और पात्रता के साथ आवेदन कर सकेंगे, जिससे राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा और मजबूत होगी।

बिहार सरकार का लक्ष्य केवल शिक्षा विभाग तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य विभागों में भी रोजगार सृजन को प्राथमिकता देकर युवाओं को स्थायी नौकरी के अवसर प्रदान करना है, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी सेवा में शामिल होने का व्यापक मंच मिलेगा। राज्य सरकार ने नए रोजगार अवसरों को बढ़ाने के लिये तीन नए विभागों का गठन किया है, जिनमें युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग समेत उच्च शिक्षा विभाग शामिल हैं, ताकि कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों को और अधिक संगठित ढंग से बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में साल 2025 से 2030 बिहार में औद्योगिक क्रांति का काल होगा जहां नए-नए उद्योंगों की स्थापना की जाएगी और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को अभी तक निवेश के 143 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिनमें करीब 27 हजार करोड़ के निवेश का अनुमान है। औद्योगिक निवेश के माध्यम से बिहार आने वाले सालों में उद्योगों का हब बनेगा जहां लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
रोजगार सृजन की पहल बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, आर्थिक स्थिरता में योगदान देने तथा समग्र विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम हैं, जिससे राज्य में समृद्धि और अवसरों का एक विस्तृत परिदृश्य उभर कर सामने आएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.