पटना 09 जनवरी 2026
केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, पटना के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय, गया जी द्वारा आज दिनांक 09/01/2026 (शुक्रवार) को श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वजीरगंज, गया जी में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों तक पहुँचाना तथा “विकसित भारत @ 2047” के संकल्प के प्रति जनभागीदारी को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें भानु कुमार झा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीबीसी ने युवाओं को भारत का भविष्य बताते हुए विकसित भारत की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी पहुँच से ही एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में अमर शंकर (काका जी), अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पंचायत वजीरगंज ने स्थानीय स्तर पर सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नागरिक सहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया। अभय कुमार, समाजसेवी एवं पैक्स अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास, किसानों के सशक्तिकरण और सहकारी प्रयासों को विकसित भारत की मजबूत आधारशिला बताया।
प्रभाकर कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज ने सरकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर अमरनाथ सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वजीरगंज, गया जी ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, पटना द्वारा वजीरगंज जैसे क्षेत्र में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी होते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण से सीधे जोड़ते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने, अनुशासन का पालन करने तथा समर्पित शिक्षा के माध्यम से “विकसित भारत @ 2047” के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
श्री ई. कुंदन कुमार, समाजसेवी एवं शोधकर्ता (गया जी) ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को विकसित भारत के प्रमुख स्तंभ बताया।
इस अवसर पर सतीश कुमार सिन्हा, मंडल अध्यक्ष, वजीरगंज ने बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य के अंतर्गत केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा आयुष्मान भारत योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और इनके सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं पर परिचर्चा, जन-संवाद एवं जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सीबीसी, पटना द्वारा कप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो,भारत सरकार के पंजीकृत दल शशि फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसका संदेश “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” एवं दहेज प्रथा उन्मूलन रहा, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।
इस अवसर पर सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी भानु कुमार झा,अरविंद कुमार,सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, यंग प्रोफेशनल हर्ष सिन्हा एवं दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को विकसित भारत की संकल्पना से अवगत कराते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन हर्ष सिन्हा, यंग प्रोफेशनल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया
यह जागरूकता कार्यक्रम “विकसित भारत @ 2047” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक सार्थक, प्रेरणादायी एवं जनसहभागिता को सशक्त करने वाला प्रयास सिद्ध हुआ।
![]()
