भागलपुर/पटना 14 जनवरी 2026

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर इकाई द्वारा बौंसी के मेला ग्राउंड में विकसित भारत @ 2047 पर दिनांक 14 से 16 जनवरी तक चलने वाले 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर बांका के विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के वर्तमान विधायक रामनारायण मंडल तथा कटोरिया विधायक पूरन लाल टुडू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की कल्पना अवश्य साकार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में आम जनता को जागरुक बनाने का बहुत योगदान है । कटोरिया के विधायक पूरन लाल टुडू ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए विकसित भारत के लिए किया जा रहे प्रयासों की चर्चा की। अतिथियों ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इसके लिए धन्यवाद दिया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा भारत सरकार की आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए इस प्रकार के विशेष जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 3 दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है और सही जवाब देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया जा रहा है। इस अवसर पर विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कला मंच दरभंगा के कलाकारों द्वारा योजनाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। इस आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो के आदर्श कुमार और प्रभात कुमार का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.