बिहटा ,20 फरवरी 2023

बिहटा नगर परिषद के जी जे कॉलेज खेल मैदान में सोमवार मीडिया इलेवन एवं आयोजककर्ता एकादश के बीच टी20 मैच खेला गया ।

जहां इस मौके पर पहले टॉस जीतकर मीडिया इलेवन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां निर्धारित 20 ओवरो में तीन विकेट खोकर कुल 230 रनों का लक्ष्य दिया. जहां दूसरी ओर जवाबी पारी में उतरी आयोजक कर्ता एकादश ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए ।जहां 6 रनों से मीडिया इलेवन की टीम ने जीत दर्ज किया। वही इस टी20 मैच के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी रंजीत कुमार यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष पति रिंकू सिंह, वार्ड पार्षद संजेश कुमार मुन्ना यादव, दीपक कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि खेल से बड़ा कोई खेल नहीं होता हर किसी को खेल खेलना चाहिए ताकि स्वास्थ्य जीवन जीना है तो खेल काफी आवश्यक है खेल में जीत हार तो लगी रहती है लेकिन जीवन में खेलकूद भी होना काफी आवश्यक है। मौके पर कुश कुमार, माधव कुमार ,अंकित कुमार ,लव कुमार के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.