पटना/मुंगेर 04 मार्च, 2023

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो,मुंगेर द्वारा मुंगेर के नन्द कुमार उच्च विधालय, वासुदेवपुर मुंगेर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।फोटो प्रदर्शनी सह विशेष जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रणब कुमार विधायक, मुंगेर , कुमकुम देवी,महापौर, नगर निगम, मुंगेर खालिद हुसैन, उपमहापौर, नगर निगम, मुंगेर एवं निखिल धनराज निपानीकर,नगर आयुक्त, नगर निगम, मुंगेर ने संयुक्त से किया ।

मौक़े पर मुख्य अतिथि प्रणब कुमार विधायक, मुंगेर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत के जितने भी महान स्वतन्त्रता सेनानी, जो गुमनाम है उनको आज की युवा पीढ़ी जाने यह कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को इस फोटो प्रदर्शनी से बहुत लाभ होगा।उन्होने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी से लोगो में देश प्रेम के प्रति जोश और जजवा बढ़ेगे ।

इस अवसर पर कुमकुम देवी, महापौर नगर निगम, मुंगेर ने कहा कि आज इस फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम मे बहुत सारे स्कूली छात्र/छात्रऐ उपस्थित हुए है।इन्हे जो इतिहास के किताबों में पढ़ने को नही मिला है वो इस फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम के माध्यम से मिलेगा। वहीं, निखिल धनराज निपानीकर, नगर आयुक्त, नगर निगम मुंगेर ने कहा कि जब हम पढ़ाई करते थे तो बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जाने लेकिन इस कार्यक्रम में आकर इतने सारे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे जानने का मौका मिला। इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्रऐ बहुत लाभान्वित होंगे। उन्हे आजादी दिलाने वाले गुमनाम नायको की जानकारी मिलेगी।

कार्यक्रम से एक दिन पूर्व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके सफल प्रतिभागी सननी कुमारी,पुजा कुमारी,शिवम कुमार, परी कुमारी ,रिया कुमारी, साक्षी कुमारी को विभाग की ओर से मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को लेकर एक जागरुकता रैली भी निकाली गई। प्रणब कुमार विधायक, मुंगेर एवं कुमकुम देवी, महापौर नगर निगम, मुंगेर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।रैली दलहटटा एवं वासुदेवपुर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आए।

फोटो प्रदर्शनी में कार्यक्रम से संबंधित ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, सही जबाव देने वाले प्रतिभागी को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का विषय प्रवेश सुदर्शन किशोर झा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मुंगेर द्वारा किया गया। राजा आलम, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,भागलपुर द्वारा मंच संचालन किया गया। नवल किशोर झा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के आदर्श कुमार ,अशोक कुमार, भोला राम एवं प्रसाद मंडल का सराहनीय प्रयास रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed