नई दिल्ली ,13 मार्च 2023

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म अवार्ड से नवाजा गया है। सिनेमा के क्षेत्र में सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 की अनाउंसमेंट हो गई है। आज अमेरिका के लॉस एंजेलिस ऑस्कर 2023 का आयोजन किया गया है। अवार्ड्स की घोषणा के साथ ही सिने जगत में ख़ुशी की लहर फ़ैल गई है। इस वर्ष भारत भी एक साथ दो ऑस्कर अवार्ड्स जीत कर विश्व सिनेमा में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा। भारतीय फिल्मकारों में ख़ुशी का आलम है।

बताते चलें कि निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म अवार्ड से नवाजा गया है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किसी फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड हासिल किया हो। साथ ही बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह भारत के लिए गर्व कि बात है।
95 वे स्कर अवार्ड 2023 में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ को बेस्ट फिल्म , ब्रेंडन फ्रेजर को द वेल के लिए बेस्ट एक्टर और मिशेल योह को ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया गई।
यहाँ देखें ऑस्कर अवार्ड्स 2023 की पूरी लिस्ट :

बेस्ट एक्टर- ब्रेंडन फ्रेजर

बेस्ट एक्ट्रेस – मिशेल योह

बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स 

बेस्ट डायरेक्टर – डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू 

बेस्ट साउंड- टॉप गन: मेवरिक

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले- सारा पोली

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार- द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स (The Boy, the Mole, the Fox, and the Horse)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिसपर्स (The Elephant Whisperers)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर (Black Panther: Wakanda Forever)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द व्हेल (The Whale)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नैल्वनी (Navalny)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- एन इरिश गुडबाय (An Irish Goodbye)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis )

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई क्वान (Ke Huy Quan)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- ‘गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’ (Guillermo del Toro’s Pinocchio)

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed