गोवा , 26 अक्टूबर 2022

गोवा पुलिस ने भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट की ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था फिर उसे जबरदस्ती ड्रिंक पिलाई थी। गोवा पुलिस के अनुसार सोनाली फोगाट की ड्रिंक पहले में कोई केमिकल मिलाया गया उसके बाद सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रिंक पिलाई गयी थी।

पुलिस का कहना है कि ऐसा करने वाले दो लोगों को जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। गोवा आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सोनाली फोगाट के साथ उनके सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह एक क्लब में उनके साथ पार्टी कर रहे थे।उन दो लोगों में से एक ने सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रिंक पिलाई थी।पुलिस ने दावा किया है कि ऐसा करने वाले दोनों लोगों को जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि पूछताछ में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने मान लिया है कि उन लोगों ने जानबूझकर फोगाट की ड्रिंक में एक केमिकल मिला दिया था। इसके बाद वह ड्रिंक उसे जबरदस्ती ही पिला दी गई।

बताते चलें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट को सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पहले उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था लेकिन ,सोनाली के परिवार के लोगों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद मर्डर का केस दर्ज कर गोवा पुलिस नए ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने सोनाली के दोनों सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है। सोनाली फोगाट को टिकटॉक के जरिये लोकप्रियता मिली थी। बाद में टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने भाजपा की टिकट पर हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।उनकी मौत की खबर से उनके फैंस स्तब्ध थे। बता दें कि सोनाली फोगाट के पति की भी कुछ साल पहले ही संदिग्ध मौत हो गई थी। फिलहाल सोनाली फोगाट का हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.