पटना,26 मार्च 2023

अशियाना नगर फेज वन में उदयन किड्ज प्ले स्कूल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन आईआईटियन उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा के तहत उदयन किड्स प्ले स्कूल बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उदयन स्कूल एक कॉन्सेप्ट है जो बच्चों में नर्चरिंग करते हैं बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट बहुत जरूरी है बच्चों का बेस अच्छा होगा तभी आगे अच्छा करेंगे।

सीईओ राजू बाबू सिन्हा ने कहा कि किड्स स्कूल के खुल जाने से बच्चों की पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी। नर्सरी के बच्चों को पढ़ाना सामान्य शिक्षा से जटिल होता है। उदयन किड्ज का ध्यान बच्चों के अनुकूल बुनियादी ढांचे और गतिविधियों एवं खेल के माध्यम से सीखना है। उदयन किड्ज की शाखाएं दिल्ली,गुरुग्राम में भी है सभी शाखाएं कंपनी के स्वामित्व वाली हैं, उनके पास सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा और प्रशिक्षित शिक्षक हैं।वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एल० प्रसाद ने कहा कि यहां 2 साल से 6 साल तक के बच्चों का नामांकन प्ले ग्रुप,नर्सरी,लोअर केजी,अपर केजी में होगा। इसका पाठ्यक्रम और सामग्री नई शिक्षा नीति के अधार पर विकसित की गई है जिसमें नींव के स्तर पर केन्द्रित किया गया है। स्कूल में बच्चों के साथ खेल कर पढ़ाया जाएगा। बच्चों को योगा, मेडिटेशन, म्यूजिक, डांस क्लासेस सहित कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि स्कूल के सारे क्लासेस एयर कंडीशन युक्त हैं। लेटेस्ट लर्निंग टॉयज,स्विमिंग पूल,प्रैक्टिस साइड टूर,गाडर्निंग एंड फॉर्मिंग,क्रिएटिव करिकुलम, म्यूजिक डांस की सुविधा है। साथ ही पूरा स्कूल परिसर सीसीटीवी सर्विलांस से युक्त है। वहीं बच्चों के लिए स्नैक्स, फ्रूट और जूस की भी सुविधा है। इस अवसर पर शिक्षक बिपिन कुमार,दिलीप सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed