पटना,29 मार्च 2023 मंगलवार

पटना में राम नवमी को लेकर जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और राम नवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि राम नवमी की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। बताते चलें कि रामनवमी के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन के लिए पांच लाख से भी अधिक श्रद्धालु आते हैं। साथ ही इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनवमी के ध्वजा लेकर आते हैं और मंदिर में चढ़ाते हैं। इस अवसर पर शहर के कोने कोने से लोग जुलुस लेकर महावीर मंदिर तक आते हैं। इस दौरान डाकबंगला चौराहा से लेकर महावीर मंदिर तक कई तरह की झांकिया और शोभायात्रा भी निकाली जाती हैं। बताते चलें की रामनवमी के दिन सुबह ढाई बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुँचाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहता है।

बताया जा रहा है की इस वर्ष महावीर मंदिर में रामनवमी के लिए विशेष तयारी की गई है। सूत्रों की माने तो दोपहर 12 बजे भगवान राम के दर्शन होंगे। इस दौरान तीन ड्रोन से पुष्पवर्षा कराइ जाएगी। बताया जा रहा है कि भगवान राम जन्मोत्सव का अनुष्ठान मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 12 बजे भगवान राम की जन्म आरती होगी। शाम को हवन के साथ ही नौ दिवसीय रामचरितमानस पाठ का समापन होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed