नई दिल्ली /पटना 03 अप्रैल 2023
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 36वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 03 अप्रैल, 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे इग्नू परिसर, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
महामहिम भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इग्नू मुख्यालय में मुख्य अतिथि थी और उन्होंने दीक्षांत भाषण की। इस समारोह में माननीय मंत्री, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता, भारत सरकार श्री धर्मेन्द्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम ज्ञान दर्शन चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। यह समारोह देश भर के 36 क्षेत्रीय केन्द्रों में एक साथ आयोजित किया गया था। कुल मिलाकर 279918 छात्रों ने विभिन्न विषयों में डिग्री / डिप्लोमा प्राप्त किया, जिनमें से 35 छात्रों ने संबंधित विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किए। विभिन्न श्रेणियों में मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिए गए।

क्षेत्रीय केन्द्र पटना में भी इस अवसर पर प्रेमचंद रंगशाला, राजेन्द्र नगर, पटना में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के माननीय कुलपति प्रो0 राकेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत किए एवं दीक्षांत समारोह को संबोधित किए तथा छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। कुल 13190 छात्रों ने डिग्री / डिप्लोमा के लिए अर्हता प्राप्त की। उनमें से 608 छात्र व्यक्तिगत रूप से इस दीक्षांत समारोह में शामिल होकर अपना डिग्री / डिप्लोमा प्राप्त किए वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ० अभिलाष नायक ने वर्ष 2022-2023 के लिए क्षेत्रीय केन्द्र, पटना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किए।