नई दिल्ली , 26 अक्टूबर 2022
पेंशन और पेशनभोगी कल्याण विभाग केंद्र सरकार के पेंशनधारियों/पारिवारिक पेंशनधारियों की पेंशन तथा अन्य सेवा निवृत्ति लाभों से जुड़ी नीतियां बनाने वाला नोडल विभाग है। एससीडीपीएम 2.0 अभियान के दौरान, विभाग ने 4200 लंबित पेंशन शिकायतों का निस्तारण करने का लक्ष्य तय किया था, ताकि उनका जल्द समाधान हो सके तथा 68 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिये “जीवन सुगमता” सुनिश्चित हो सके।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर, 2022 तक, विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गईं, जैसे अभियान के 20 दिनों में 3150 पेंशन शिकायतों का निपटारा किया गया। विभाग, सम्बन्धित मंत्रालयों/विभागों के साथ अंतर-मंत्रालयी बैठकें कर रहा है, ताकि निर्धारित समय में सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाये। विभाग अपने महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है। अभियान के आरंभ से ही विभाग ने यह काम शुरू कर दिया था और लंबित पेंशन शिकायतों का निपटारा कर रहा है। विभाग ने नियमों/प्रक्रियों के सरलीकरण के तहत 30 सर्कुलर जारी किए हैं। कुल 3094 ई-फाइलों को बंद कर दिया गया है और उन पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है। विभाग और पेंशन संघों ने देशभर में कुल 26 स्वच्छता अभियानों का संचालन किया।