पटना 20 अप्रैल 2023

ए.आई.सी. बिहार विद्यापीठ, सदाकत आश्रम, पटना एवं सी.आई.एम.पी. बिजनेस इन्क्यूवेशन एण्ड इनोवेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने को लेकर बिहार में पहली बार पटना के सीटी मॉल, लोदीपुर में अगामी 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक ‘बिहार के हुनरबाज’ मेला सह प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है।

इस आयोजन में ए.आई. सी. बिहार विद्यापीठ एवं सी.आई.एम.पी. बिजनेस इन्क्यूवेशन एण्ड इनोवेशन फाउंडेशन के कई उद्यमियों द्वारा कई प्रकार के सामग्रियों तथा खाद्य सामग्री, लकड़ी से बनी सामग्री, हर्बल टी मधुबनी पेंटींग कपड़ा, जूट से बने सामग्री, सजावट की सामग्रियों आदि का प्रदर्शनी सह ब्रिकी का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताते चलें कि बिहार में स्टार्टअप सम्बंधित उद्यमियों के लिए इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसका सिटी मॉल पटना के द्वारा सी.आई.एम.पी. बिजनेस इन्क्यूवेशन एण्ड इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.