पटना,08 मई 2023
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को छह से आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान सड़कों पर पीएम के प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा व पुष्प वर्षा की। जो इस बात का गवाह है कि बीजेपी कर्नाटक में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। लोगों ने मन बना लिया है कि पीएम मोदी के विकास व जनकल्याणकारी नीतियों को ही आगे बढ़ाना है, जिसकी देश को जरुरत है।

श्री पांडेय ने कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार से जनता का प्यार और आशीर्वाद जनसभाओं में दिखा मतदान के दिन भी वो दिखेगा। वैसे भी कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति को बीजेपी ने भेद दिया। नतीजतन जिस बजरंग दल को वैन करने की बात कांग्रेस ने की। उसी कांग्रेस को ये एलान करना पड़ा की वह सत्ता में आएगी तो बजरंग बली की अनेकों मंदिर कर्नाटक में स्थापित करेगी। ये इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस के चुनावी मेनोफेस्टो को जब जनता ने नकार दिया तो उनकी पार्टी को भी साफतौर पर नकारा जाएगा।
श्री पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से बेंगलुरु में पीएम मोदी की रोड शो और जनसभाओं व बेलगामी में गृहमंत्री श्री अमित शाह के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा। वह इस बात का गवाह है कि कांग्रेस की देश में विभाजनकारी नीति के खिलाफ जनआक्रोश है। जनता बीजेपी के साथ ही विकास की कल्पना करती है।