पटना 13 मई 2023
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को पटना पहुंचे जहाँ एयरपोर्ट पर भक्तों एवं समर्थको ने उनका भव्य स्वागत किया।पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।एयरपोर्ट से निकलते ही सबसे पहले उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया।
मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार उनकी आत्मा है। वहां उन्होंने समर्थकों से भोजपुरी में बात करते हुए उनका हाल चाल भी पूछा।पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा होटल पनाश पहुंचे जहां भोजन करने के पश्चात् उन्होंने कुछ देर विश्राम किया।भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी बाबा की गाड़ी को ड्राइव करते हुए होटल पनाश तक साथ आये। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा की गाड़ी को ड्राइव करने का अवसर मिला। इस दौरान उनसे मिलने भाजपा के कई बड़े नेता ,सांसद और केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे। होटल पनाश से बाबा नौबतपुर के लिए रवाना हुए जहां शाम चार बजे से उनका कथा वाचन शुरू हुआ।
बताते चलें कि इस दौरान प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। नौबतपुर स्थित कथा स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। शनिवार 13 मई से 17 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।
बताते चलें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर कुछ राजनीति भी हुई और कुछ राजनेताओं ने विरोध भी प्रकट किया साथ ही उन्हें रोकने कि धमकी भी दी। लेकिन शनिवार को उनके आगमन के बाद कही किसी ने कोई विरोध नहीं किया।