पटना 15 मई 2023
सोमवार को अटल इन्क्यूबेशन सेंटर,बिहार विद्यापीठ, पटना तथा जे डी वीमेन कॉलेज , पटना के सहयोग से जे डी वीमेन्स कॉलेज , पटना के परिसर में “ महिला उद्यमशीलता : अवसर तथा चुनौतियाँ” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया I

आयोजित सेमिनार में छात्रों को संबोधित करते हुए विजय प्रकाश, अध्यक्ष सह सी ई ओ बिहार विद्यापीठ ने कहा कि समाज में उद्यमिता के प्रसार के लिए इन्क्युबशन सेंटर का प्रयोग अत्यंत नवाचारी प्रयोग है| जहाँ विद्यालय या महाविद्यालय में किसी पाठ्यक्रम के आधार पर पढाई की जाती है, इन्क्युबशन सेंटर के द्वारा किसी स्टार्ट अप या उद्यमी के विचारों के आधार पर उद्यम स्थापित करने में मदद की जाती है | विद्यालय में छात्र फ़ैल या पास करते हैं | स्टार्ट अप कभी फेल नहीं करता | वह अनुभवों से सीखकर विचारों का परिष्करण करता रहता है जबतक उसका उद्यम पूरी तरह स्थापित न हो जाए | भारत के वैश्विक स्तर पर GDP की भागीदारी की स्वर्णिम क्षण को याद करते हुए इन्होने कहा कि 1 AD से 1700 AD तक भारत के वैश्विक स्तर पर GDP की भागीदारी 30 % के करीब था I श्री विजय प्रकाश ने विस्तार से बताया कि पहले तीन औद्योगिक क्रांतियों भारत क्यों पिछड़ा I साथ ही साथ छात्राओं को स्टार्टअप करने की सलाह दी ताकि भारत इंडस्ट्री 4.0 में न पिछड़े I उन्होंने कहा कि विवाह में खर्च के बदले लड़कियों को उद्यम स्थापित करने में सहयोग किया जाना चाहिये |

इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए अटल इन्क्यूबेशन सेंटर,बिहार विद्यापीठ, पटना के सीओओ श्री प्रमोद कारण ने इस संस्था के द्वारा मुहैया की जा रही सुविधा के बारे में विस्तार से बताया I साथ ही साथ संस्था में अवस्थित विभिन्न लैब जैसे पैकेजिंग लैब, फूड प्रोसेसिंग लैब, बायो टेक्नॉल्गी लैब तथा मीडिया लैब द्वारा दी जा रही स्टार्टअप फैसिलिटी के बारे में स्टूडेंट्स को अवगत करवाया। स्टार्टअप इंडिया सीड फण्ड स्कीम तथा अन्य सरकारी स्कीमो के बारे में भी छात्राओं को बताया । इस अवसर पर उन्होंने ए आई सी के सफल स्टार्टअप की सफलता की कहानियाँ भी सुनायी। मिथिंगा वेस्ट मैनेजमेंट की फाउंडर मोना लिसा की कहानी बताते हुए कहा कि वेस्ट में वेल्थ की अपार संभावनाएं है I यह भी बताया कि अटल इन्क्यूबेशन सेंटर,बिहार विद्यापीठ के सहयोग से जे डी वीमेन्स कॉलेज , पटना में इनकुबशन सेंटर की स्थापना की गई है|

जे डी वीमेन कॉलेज , पटना की ओर से सम्बोधित करते हुए प्रिंसिपल प्रो ( डा ) मीरा कुमारी ने बच्चियों को नए नए स्टार्टअप बनाने की अपील की तथा AIC द्वारा की जा रही पहल की भी भूरी भूरी प्रशंसा की। इन्होने कहा की आने वाला समय आपका है , स्टार्टअप का है। इस क्रम में जोर देते हुए छात्राओं से अपील के आप नौकरी ढूंढने के बजाइए लोगो को रोजगार देने वाला बनिए। डॉ मालिनी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया| कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि ने किया |