पटना, 27 अक्तूबर 2022

रक्षा लेखा नियंत्रक(सीडीए), भारत सरकार, पटना कार्यालय द्वारा फिट इंडिया फ्रिडम रन 3.0 (थीम–आज़ादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमिसाल) के अंतर्गत ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ का आयोजन आज 27 अक्तूबर को राजधानी पटना में किया गया।

फिट इंडिया प्लॉग रन’ के तहत रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय राजेंद्र पथ से भट्टाचार्य रोड, एक्जिविशन रोड एवं गाँधी मैदान की साफ़-सफ़ाई सीडीए, पटना के नियंत्रक मिहिर कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसके अलावे सभी सहभागियों के द्वारा गाँधी मैदान के चक्कर लगाते हुए फिट इंडिया फ्रिडम रन 3.0 से संबंधित स्लोगन का उद्घोष किया गया। प्लॉगिंग एक विशेष गतिविधि है, जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों शामिल हैं, जिसमें भाग लेने वाले जॉगिंग के दौरान कूड़ा इकट्ठा करते हैं।

मौके पर सीडीए,पटना के नियंत्रक मिहिर कुमार ने कार्यालयकर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया और फिट इंडिया फ्रिडम रन 3.0 के अंतर्गत सफाई के महत्व के बारे में महात्मा गाँधी के विचारो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया।

‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ के दौरान मिहिर कुमार. नियंत्रक, प्रीति तोंगरिया, संयुक्त नियंत्रक, पी.बी.थापा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, शशि रंजन, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, रवि नंदन, सहायक लेखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों मौजूद रहें। कार्यक्रम का समापन सी डी ए कार्यालय,पटना में हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed