पटना 18 मई 2023

पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार पर बरसे आरसीपी सिंह कहा “नीतीश कुमार अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं”
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह गुरुवार को पटना पहुंचे जहाँ, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पटना पहुंचते ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने जेडीयू पार्टी के वजूद पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जेडीयू अब है कहां? जेडीयू तो खत्म हो चुकी है । साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचे समर्थको की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ हमारे पास जो इतनी ज्यादा भीड़ आप देख रहे हैं वह कहीं दूसरे जगह के नहीं है। यह सब जेडीयू के ही कार्यकर्ता हैं जो हमारे साथ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। अब बीजेपी का जेडीयू से तो कोई चुनौती ही नहीं है क्योंकि, जेडीयू अब समाप्त हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम जनता की सेवा करना नहीं , सिर्फ सभी राज्यों में घूमना है.।

बताते चलें कि कभी नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से अनबन होने के बाद जेडीयू का दामन छोड़ दिया था। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह का गुरुवार को पहली बार पटना आगमन हुआ है। बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह के बेहद करीबी रहे कई जेडीयू नेता आज बीजेपी में शामिल होंगे। जिनमे कन्हैया प्रसाद सिंह का नाम प्रमुख है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.