भागलपुर, 27 अक्टूबर 2022

बिहार के भागलपुर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि माँ काली की मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शहर के नया बाजार में इलाके में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे एक युवक की मौत हो गयी तथा चार बच्चे सहित कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

घटना भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के नया बाजार इलाके की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को माँ काली की मूर्ति की विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकली गयी थी। मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान नया बाजार में भारी भीड़ थी।बाजार में मेले भी लगे थे जिसके कारण पूरा बाजार में खचाखच भीड़ थी। इसी दौरान बैलून में गैस भरने के क्रम में अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद अफरातफरी मच गई ,भागने के चक्कर में लोग एक-दूसरे पर गिरने भी लगे।

मृतक की पहचान कंपनी बाग के रहने वाले युवक रंजीत मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत अपने दो बेटों के साथ मेले में गुब्बारे बेच रहा था तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना में गुब्बारे बेच रहे रंजीत मंडल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों बेटे और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों की माने तो इस ब्लास्ट के बाद हुई भगदड़ के कारण भी कई लोग घायल हो गए। चारों बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया है। हालाँकि अभी घटना को लेकर प्रशासनिक बयान अभी नहीं आया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed