पटना 12 अगस्त 2023

भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर के कुल 50 मनरेगा कर्मियों को अमृत सरोवर योजना में योगदान के लिए राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए राजधानी आमंत्रित किया गया है । इनमें से 3 बिहार से हैं। 

केंद्र सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत भर से सभी क्षेत्रों के लोग लाल किले पर ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनेंगे ।

अमृत सरोवर योजना में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिहार के जिन 3 मनरेगा कर्मियों को  दिल्ली आमंत्रित किया गया है, उसमें से 2 महिलाएं तथा 1 पुरुष कर्मी शामिल हैं। 

पूर्वी चम्पारण जिले के मुख्यालय स्थित मोतिहारी के रूपडीह अंचल के महंगुआ गांव की सुमित्रा देवी को अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा में बेहतर कार्य किये जाने पर प्रधानमन्त्री द्वारा 15 अगस्त को लाल किले पर झंडातोलन समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इस अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।

बिहार के ही सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज जिले के चकला घाट की कविता देवी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत उल्लेखनीय योगदान किया है, जिसके लिए प्रधानमन्त्री के द्वारा उन्हे 15 अगस्त को लाल किले पर झंडातोलन समारोह में आमंत्रित किया गया है । उनके अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह को निकट से देखने का अवसर मिलने पर वे बेहद प्रसन्न हैं। कविता देवी तथा उनके परिवार के सदस्यों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

बिहार के तीसरे चयनित मनरेगा कर्मी बक्सर जिले के इटाढी अंचल के खनिता गांव के विश्वनाथ राम हैं।

भारत सरकार द्वारा विशेष योगदान देने के आधार पर चयनित देश भर से कुल 50 मनरेगा कर्मी स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे। ये सभी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्हें अपने परिवार सहित प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.