पटना 15 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-2 का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर लोकार्पण किया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी लोहिया पथ चक्र पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी। इस पथ के शुरू हो जाने से राजधानीवासियों का आवागमन और आसान होगा। उन्हें जाम से निजात मिलेगी। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि काम बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें। काम में तेजी लायें ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो सके।

लोहिया पथ चक्र के लोकार्पण करने के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने दो साल पहले कराई थी। देश में पहली बार इस तरह की सड़क बनाने का काम किया गया है। कुछ समय पहले लोहिया पथ चक्र का थोड़ा सा हिस्सा बना और अब दूसरा हिस्सा बनकर तैयार है। जब यह लोहिया पथ चक्र पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो लोग नेहरू पथ के दोनों ओर से आवागमन आसानी सकेंगे। हमने इसका नामकरण लोहिया पथ चक्र किया है। हम बराबर इसके निर्माण कार्य की प्रगति को देखते रहे हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.