पटना,16 अगस्त 2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार विद्यापीठ, सदाकत आश्रम,पटना में ऐतिहासिक ध्वज स्तंभ पर बिहार विद्यापीठ के सचिव डॉ राणा अवधेश भा. प्र. से. (से .नि.) ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।

 अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहा है। हम निश्चित रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर है । बिहार विद्यापीठ ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाया है। असहयोग आंदोलन के दौरान 1921 में महात्मा गांधी ने मौलाना मजहरुल हक, ब्रजकिशोर प्रसाद और देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद के सहयोग से बिहार विद्यापीठ की स्थापना की थी।  ऐसे ऐतिहासिक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण अत्यधिक मत्वपूर्ण हो जाता है। आज बिहार विद्यापीठ भी अपने उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति में अग्रसर है। बी एड और डीएल एड महाविद्यालय के साथ ए आई सी बिहार विद्यापीठ ने स्वावलंबन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है।

इस समारोह में बी. एम .पी. के जवानों, देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों तथा पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रीय गीतों से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बिहार विद्यापीठ के संस्कृति मंत्री डॉ शिवबंश पाण्डेय, वित् मंत्री विवेक रंजन, प्राचार्या डॉ. पूनम वर्मा, निदेशक डॉ. योगेन्द्र लाल दास, COO प्रमोद कर्ण, सहायक मंत्री उर्मिला कुमारी, विधि पदाधिकारी शिल्पी कंठ, सहायक अभियंता पुष्कर सिंह तथा सहायक सचिव,अवधेश के नारायण, संग्रहालयाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष स्वाति रानी, लेखापाल अजय चौधरी सहित बिहार विद्यापीठ के सभी कर्मचारी ने राष्ट्र राष्ट्रगाण के साथ राष्ट्र ध्वज को सलामी दी ।

इस अवसर पर अपनी  माटी अपना देश राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक पटना सर्किल और  बिहार विद्यापीठ, सदाकत आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों  पर आधारित स्वाधीनता उद्यान के निर्माण का शुभारंभ किया गया। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, महाप्रबंधक साऊथ बिहार शैलेन्द्र सिंह तरंगी, महाप्रबंधक नार्थ बिहार सत्यब्रत महापात्रा, महाप्रबंधक मृगांक जैन, महाप्रबंधक नरेश रहेजा, CDO सुवेंदु नारायण दास, सहायक महाप्रबंधक अरविन्द कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। परिसर में स्थित राजेन्द्र स्मृति संग्रहालय के परिभ्रमण के दौरान उन्होंने इस पावन भूमि को फलदार वृक्षों के उद्यान के रूप में  विकसित करने में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ए आई सी बिहार विद्यापीठ फाउंडेशन के स्टार्ट-अपों से सीधी वार्ता के दौरान उन्होंने ने नवाचारी उद्योग / उद्यमियों को दिलचस्पी से सुना तथा बैंक द्वारा आवश्यक आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.