पटना/सीतामढ़ी:29 अगस्त, 2023

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा मंगलवार (29 अगस्त 2023) बाज़पट्टी, सीतामढ़ी के टिनी टॉट्स स्कूल में मेरी माटी, मेरा देश विषय पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उदघाटन डॉ आर के यादव, डीएमओ, सीतामढ़ी, अनुज कुमार, मुखिया, बनगाँव उत्तरी, सतीश कुमार, मुखिया, बनगाँव दक्षिणी, डॉ अनवारुल हक़, मेडिकल ऑफिसर, बाज़पट्टी, मो. ज़फरुल्लाह खान, सामाजिककर्ता, बाज़पट्टी, विपलब दास सेन, प्राचार्य, टिनी टॉट्स स्कूल, रत्नेश कुमार झा, प्रबंधक, टिनी टॉट्स स्कूल, सतीश कुमार, शिक्षक, टिनी टॉट्स स्कूल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर के यादव, डीएम ओ, सीतामढ़ी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मेरी माटी, मेरा देश विषय पर आयोजित कार्यक्रम काफी सराहनीय है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सब को अपने मिट्टी को नमन और वीरों को वंदन करना है। मैं आप सभी से अपील करता हूं अपने वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए, उनके बलिदान से ही हम सब आज़ाद है उसी तरह हम सबको अपने मिट्टी का भी नमन करना है क्यूंकि हमें जीने के लिये अन्न देता है.अंत में आज यहाँ उपस्थित सभी को खेल दिवस की शुभकामनायें देना चाहता हूं ।

अनुज कुमार, मुखिया, बनगाँव उत्तरी अपने सम्बोधन में कहा कि मेरी माटी, मेरा देश विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम अपनी माटी और वीरों को वंदन करने वाला है, हम सब का कर्तव्य है कि अपनी मिट्टी और वीरों के प्रति अपना कर्तव्य निभाते रहना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्री जफरुल्लाह खान ने कहा कि इस मट्टी में कई वीरों ने अपने प्राण देकर आजादी की लड़ाई लड़ी है जिसमें प्रमुख नाम है रामफल मंडल जी का वह मात्र 19 साल की उम्र में फांसी दे दी गई थी मैं इस मंच से उनको नमन करता हूं।
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं प्रेरणा, सृष्टि अनुराग, सृष्टि सुमन, परि राज, तरुबा, रूपा कुमारी, तस्मिया, जुफीशान को भी पुरस्कृत किया गया। मंत्रालय के पटना स्थित पंजीकृत सांस्कृतिक दल लोक कला मंच, दरभंगा द्वारा नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के पूर्व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. यह रैली टिनी टॉट्स स्कूल से बकरी चौक होते हुए स्कूल में समाप्त हुई।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जावेद अंसारी ने किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी अधिकारी श्री गैस अख्तर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रत्नेश झा, प्रबंधक, टिनी टॉट्स स्कूल ने किया। इस अवसर पर विभाग के अर्जुन लाल हरिजन, राकेश कुमार, संजय राय, रवि प्रकाश आदि उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed