नई दिल्ली,01 सितंबर 2023

मनीष देसाई ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री देसाई ने कल श्री राजेश मल्होत्रा ​​की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभाला।

श्री मनीष देसाई भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले, श्री देसाई ने सरकार के विज्ञापन और लोकसंपर्क संबंधी क्रियाकलापों की देखरेख के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में काम किया है।

तीन दशकों के शानदार करियर के दौरान, श्री देसाई ने फिल्म प्रभाग के महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान के अपर महानिदेशक (प्रशासन एवं प्रशिक्षण), केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अनेक पदों पर कार्य किया है। फिल्म डिवीजन में अपने कार्यकाल के दौरान, श्री देसाई मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना से जुड़े थे।

उन्होंने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई), गोवा सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मीडिया संबंधी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए एक दशक से अधिक समय तक पत्र सूचना कार्यालय, मुंबई में भी काम किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.