पटना,07 सितम्बर 2023
पटना में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण लला का जन्म हुआ। जन्म के बाद बाल गोपाल का 151 लीटर पंचामृत से अभिषेक किया गया। साथ ही छप्पन भोग लगाने के बाद आरती की गई।

वहीं गुरुवार को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में जनाष्टमी के अवसर पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें शामिल हुई। 20 फ़ीट की ऊंचाई में बंधे मटके को फोड़ने के लिए हर टीम को तीन तीन अवसर दिए गए। काफी मशकत के बाद प्रतियोगी टीम मटके को फोड़ने में सफल हुए। पटना में श्री दशहरा ट्रस्ट द्वारा पहली बार दही हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेता टीम द्वारकाधीश टीम को आयोजकों द्वारा एक लाख रुपये पुरष्कार के रूप में दिए गए।

राजधानी पटना के गोलघर पार्क रोड स्थित अखंडवासिनी मंदिर में भी बुधवार देर रात तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात के 12 बजते ही अखंडवासिनी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान भोजपुरी कलाकार छोटू छलिया, नेहा निष्ठा, शिवम के संग भक्तों ने खूब झूम-झूम कर हर्षोल्लास के साथ भजन और सोहर भी गाया।

श्री कृष्ण जनाष्टमी के अवसर पर पटना के अधिकांश मंदिरो में भक्त दर्शन करने पहुंचे जहाँ भक्तों ने कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत भजन कीर्तन भी की। इस अवसर पर राजधानी के कई स्कूलों में भी कृष्णजन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गाया जहाँ बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान राधा -कृष्ण की झांकिया भी प्रस्तुत की। श्री जन्माष्टमी के अवसर पर शहर वासियों ने घर पर भी कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया और धूम धाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया।