मुंबई 13 सितम्बर 2023
इंडियन टेलीविजन के सबसे फेमस एनिमेशन शोज में से एक छोटा भीम शो की 15 वीं सालगिरह पर मेकर्स ने बच्चों कप एक अनोखा तोहफा देने का फैसला किया है। जी हाँ जैसा की आप सभी जानते हैं कि छोटा भीम नामक कार्टून शो पिछले कई वर्षों से भारतीय टेलीविज़न पर बच्चो के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो को बच्चे ही नहीं बड़े भी बड़े ही चाव से देखते हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार अगले साल वर्ष 2024 में इस शो के प्रसारण का 15 वर्ष हो जायेगा। शो कि सफलता को देखते हुए शो के मेकर्स काफी उत्साहित हैं। मेकर्स ने छोटा भीम शो के 15 वे सालगिरह को यादगार और रोचक बनाने का निर्णय लिया है। मेकर्स ने इस खास अवसर पर अपने बाल दर्शकों के लिए छोटा भीम पर बेस्ड एक एक्शन फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। यह एक एक्शन मूवी होगी जिसका टाइटल ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’रखा गया है। बुधवार को ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का टीज़र लांच कर दिया गया है। मेकर्स की माने तो फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी और बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी पसंद आएगी।फिल्म अगले वर्ष 2024 में मई में बड़े पर्दे पर रिलीज करने की योजना है। फिल्म का निर्देशन राजीव चिलका ने किया है ,जिन्होंने 2012 की मूल एनिमेटेड फिल्म भी लिखी और निर्देशित की थी। फिल्म में अनुपम खेर गुरू शंभू बने हैं, तो वहीं मकरंद देशपांडे स्कंदी बने हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी छोटा भीम के एक हजार साल पीछे चले जाने की है। जहाँ भीम, गुरु शंभू और उनकी टीम की मदद से बुराई से लड़ता है।