बलिया,05 नवंबर 2022

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह शनिवार को बलिया कोर्ट में पेश हुए। जहाँ उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस पवन सिंह को सुरक्षा को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीचचल रहे पारिवारिक भरण पोषण मामले में कोर्ट ने नोटिस भेजकर पवन को पांच नवम्बर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।शनिवार को पवन सिंह दोपहर करीब सवा दो बजे परिवार न्यायालय में पेश होने पहुंचे थे। जहाँ उन्हें देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि पवन सिंह पुलिस व अपने निजी अंगरक्षकों और कई बॉउन्सरों के साथ कोर्ट पहुंचे थे। जो पवन के साथ कोर्ट रूम में दाखिल हो गए। हालाँकि बाद में पुलिस ने सभी बाउंसरों को कोर्ट रूम से बहार कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी कोर्ट रूम में मौजूद थी। लगभग एक घंटे तक चली कोर्ट की कार्रवाई के बाद पवन सिंह को भारी सुरक्षा के साथ पिछले दरवाजे से बाहरनिकला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले कीअगली सुनवाई 20 दिसम्बर को होगी।
बताते चलें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 6 मार्च 2018 में हुई थी। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। जिसके बाद पवन सिंह की पत्नी और मिड्ढ़ी निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति ने ससुराल में उनका उत्पीड़न करने के साथ ही गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए 22 अप्रैल 2022 को परिवार न्यायालय में भरण-पोषण की अर्जी दाखिल कर दिया।उन्होंने 17 अक्तूबर 2019 से अब तक दैनिक खर्च व दवा-इलाज के लिये एक भी पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। ज्योति ने व्यक्तिगत एवं घर खर्च के लिये पांच लाख रुपये प्रति माह देने की मांग की है। इसी मामले में कोर्ट ने नोटिस भेजकर पवन को पांच नवम्बर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था जिसके बाद सुपरस्टार पवन सिंह बलिया कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.