नई दिल्ली,27 सितम्बर 2023
हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग में आयोजित कविता प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आमंत्रित देश के वरिष्ठ कवि – लेखक और एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त निदेशक हरेन्द्र प्रताप ने हिंदी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी के प्रयोग में यूपीएससी पूरे देश में अव्वल है। उन्होंने कविता प्रतियोगिता में सफल सरकारी अधिकारियों – कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोग में अधिक से अधिक सरकारी कार्य हिंदी में करते हुए आदर्श उदाहरण तैयार करने की अपील की।

निर्णायक मंडल में शामिल यूपीएससी की निदेशक ( राजभाषा ) श्रीमती तरुणा जंगपांगी और उपनिदेशक ( राजभाषा ) श्री सुधीर कुमार ने भी हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। अत्यंत चुनौतीपूर्ण काव्य प्रतियोगिता में सर्वश्री राहुल दत्त, पृथ्वी सिंह केदारखंडी, अर्जुन गुप्ता और आर के अवस्थी सफल कवि घोषित किये गये। अन्य प्रतिभागियों ने भी स्तरीय स्वरचित रचनाएं सुनाईं।
हिंदी पखवाड़ा में देश भर में हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यूपीएससी का यह आयोजन अन्य कार्यालयों के आयोजन से भिन्न इसलिए भी रहा कि इसमें कविता के विषयों के चयन में व्यापक रूप से विविधता देखने को मिली। जी-20, भारतीय संस्कृति, आज़ादी का अमृत महोत्सव, बचपन, बुढ़ापा, बदलाव जैसे विषयों को भी उदीयमान कवियों ने अपनी लेखनी का विषय बनाया।