पटना,03 नवंबर 2023
शुक्रवार को ए.आई.सी बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम पटना में दिवाली की शाम, स्टार्ट-अपों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आठ स्टार्ट-अपों ने अपनी भागीदारी निभाई और अपने अपने अनुभव भी शेयर किये। कार्यक्रम का उद्घाटन ए.आई.सी बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष सह सीईओ विजय प्रकाश ,सिडबी की महाप्रबंधकअनुभव प्रसाद अनुभव एचडीएफसी बैंक के स्टेट हेड प्रेम प्रकाश , ए.आई.सी बिहार विद्यापीठ के सचिव सह निदेशक डॉ राणा अवधेश एवं ए.आई.सी बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम के सी ओ ओ प्रमोद कारण ने दीप प्रज्वलित कर किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुभव प्रसाद ने स्टार्टअप द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं प्रदर्शनी शहर विक्रय केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर विजय प्रकाश ने कहा कि हमारा लक्ष्य उद्यमी बिहार बनाने का है इसके लिए स्टार्टअप निरंतर प्रोत्साहित करते रहना तथा उन्हें परंपराओं के माध्यम से समाज से जोड़ना आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हम स्टार्टअप की परिभाषा में ना उलझे चाहे हम नियोजन के अवसर बढ़े या धन उपार्जित करें दोनों स्टार्टअप कहलायेगा उन्होंने बल देते हुए कहा कि बिहार में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बलबती बनाना आवश्यक है इस अवसर पर एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया जिसके तहत एचडीएफसी बैंक ए.आई.सी के इनक्यूबेटर को ऋण एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करेगा
मुख्य अतिथि अनुभव प्रसाद ने कहा की स्टार्टअपऑन को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है किसी भी स्टार्टअप को उद्योग स्थापित करने तथा उसे अपनी ऊंचाई पर ले जाने के लिए खंड पांचवा कारण होता है इसलिए अन्य गैर आर्थिक कर्म को समुन्नत करने की जरूरत है इस आयोजन में कल आठ स्टार्ट अप कंपनियों ने भागीदारी की जैसे कैसा ऑर्गेनिक सेवाओं ग्रैंड एक्स बुद्धि का नहुष फार्मा लाइव एग्रो योर हेरिटेज मिथिला वेस्ट और क्यूरोफाइन ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया इस अवसर पर उपस्थित स्टार्टिंग कंपनियां के संचालक पिछले निकिता रंजन नितेश अजय प्रसाद कुंदन अर्चना अतुल्य गुंजन और डॉक्टर नैंसी ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा उससे जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के स्टेट हेड प्रेम प्रकाश ने कहा कि हमारा बैंक सी एस आर कार्यक्रम से जुड़ा है और अब तक स्टार्टअपऑन को स्टार्ट-अपों को सैंतालीस करोड़ रुपये का फंडिंग किया है। उन्होंने कहा कि हम स्टार्टअप को विशेष सुविधा प्रदान करते हैं इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के पटना जिला प्रभारी राजकुमार ने भी स्टार्टअप को हर संभव मदद करने का वादा किया .
इस अवसर पर ए.आई.सी.-बिहार विद्यापीठ के सचिव सह निदेशक डॉ राणा अवधेश ने कहा कि आज स्वरोजगारी बनने का समय है कोई नवाचारी उद्योग का विचार मन में आए तो उसे जमीन पर उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसमें ए.आई.सी.-बिहार विद्यापीठ स्टार्ट-अपों को राह दिखाने में मदद करता है। इस अवसर पर ने ए.आई.सी. एवं दो स्टार्ट-अपों के साथ इन्क्यूबेशन हेतु अनुबंध भी किए गए।
दीपावली की शाम को यादगार बनाने तथा सभी स्टार्ट-अपों के लिए शुभ और लाभ की मंगलकामनाएं हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विवेक रंजन, वित्त मंत्री, अवधेश के नारायण सहायक सचिव, डॉ पूनम वर्मा, प्राचार्य, शिल्पी कंठ, विधि पदाधिकारी, उर्मिला कुमारी सहायक मंत्री, मौजूद थे।इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टार्ट-अपों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रमोद कुमार कर्ण सी.ओ.ओ. ए.आई.सी.- बिहार विद्यापीठ ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश रंजन, प्रबंधक, इनक्यूबेशन, ए.आई.सी. बिहार विद्यापीठ ने कार्यक्रम को उद्देश्यों के अनुरूप सफलता पूर्वक संचालित किया।