पटना ,29 नवंबर 2023
बुधवार को एलआईसी ने “जीवन उत्सव ” नाम की एक नै पालिसी का शुभारंभ किया। पटना में एक्सहिबिशन रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी गई।मीडिया से बात करते हुए एलआईसी के ईस्ट सेंट्रल जोनल ऑफिस पटना के जोनल मैनेजर श्रवण कुमार ने कहा कि, यह योजना व्यक्तिगत, बचत और सम्पूर्ण जीवन बीमा योजना है। उन्होंने बताया कि यह योजना 90 दिन से लेकर 65 साल तक के उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है।
यह योजना जीवन भर जोखिम कवर की गारंटी देता है। इस योजन की खासियत यह है कि इसमें न्यूमतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है। प्रत्येक पालिसी वर्ष जिसके लिए प्रीमियम भुगतान किया जाता है ,गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ जो 40 रुपया प्रति हजार मूल बीमा राशि है ,प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान प्रत्येक पालिसी वर्ष के अंत में अर्जित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर और सभी डे प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो ,तब सीमित प्रीमियम अवधि और चयनित विकल्प के आधार पर रेगुलर इनकम बेनिफिट-जो मूल बीमा राशि का 10 प्रतिशत है ,प्रत्येक पालिसी वर्ष के अंत में देय होता है ,जो कि आस्थगन अवधि 3 से 6 वर्षों के बाद शुरू होता है अथवा फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट जिसके तहत देय मूल बीमा राशि का 10 प्रतिशत पालिसी के नियमो और शर्तों के अधीन जमा किया जा सकता है और बाद में निकला जा सकता है। एलआईसी ऐसे आस्थगित फ्लेक्सी आय भुगतानों पर 5 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करेगा ,जो वार्षिक रूप से संयोजित होगा।
आगे उन्होंने पालिसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पालिसी धारक को पुरे जीवन के लिए जीवन कवर दिया जा रहा है जो कि इस प्रकार है
जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद बीमित व्यक्ति मृत्यु पर अर्जित गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ के साथ ” मृत्यु पर बीमा राशि “के बराबर मृत्यु लाभ देय होगा , बशर्ते पालिसी चालू हो। यह मृत्यु लाभ मृत्यु की तारिख तक भुगतान किये गए कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत से काम नहीं होगा। “मृत्यु पर बीमा राशि ” ‘मूल बीमा राशि ‘ या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना ,जो भी अधिक हो’ है ।
इस योजना के तहत परिपक्वता लाभ उपलब्ध नहीं है क्योंकि रेगुलर / फ्लेक्सी लाभ चुने गए विकल्प के अनुसार जीवन भर जारी रहता है। इस योजना में ऋण के माध्यम से अतिरिक्त तरलता उपलब्ध होती है और आकर्षक उच्च बीमा राशि पर छूट उपलब्ध है।
आगे उन्होंने कहा कि यह योजना उत्पाद कमऔर लचीली प्रीमियम भुगतान अवधि की लम्बे समय से लंबित मांग को पूरा करता है।साथ ही इस योजना के तहत पांच वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध है। पालिसी धारक या तो एलआईसी के दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर या एलआईसी के दुर्घटना लाभ राइडर और /या शेष तीन राइडर्स का विकल्प चुन सकता है, यानि एलआईसी का नया टर्म एश्योरेंश राइडर ,एलआईसी का नया गंभीर बीमारी लाभ राइडर और एलआईसी का प्रीमियम छूट लाभ राइडर जो अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान और पात्रता शर्तों के अधीन है तथा यह योजना नॉन – लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटेड योजना है जिसे एलआईसी के लाइसेंस प्राप्त एजेंटों ,कॉर्पोरेट एजेंटों ,दलालों बीमा विपणन फर्मो से ऑफ लाइन और एलआईसी के वेबसाइट से ऑन लाइन खरीदा जा सकता है।
बुध वॉर को हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरोज कुमार,रीजनल मैनेजर मार्केटिंग, श्रवण कुमार, जोनल मैनेजर, ईस्ट सेंट्रल जोनल ऑफिस ,पटना
, विनीत शरण एस डी एम ,पटना डी ओ -1 , अस .के .पाणिग्रही ,एस डी एम ,पटना डी ओ -2
और .बी .के .सिंह रीजनल मैनेजर (सी सी ) सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।