पटना, 09 दिसम्बर 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल हुये। एल०सी०टी० घाट पर आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर आज के प्रवचन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

आध्यात्मिक समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी लोगों का यहाँ बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूँ। आप सब बहुत अच्छा कार्यक्रम कर रहे हैं। जब इसके बारे में हमें जानकारी मिली तो यहाँ आने का फैसला किया। मैं आप सभी लोगों को बधाई देता हूँ। इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद हैं। मैं आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूँ। मुझे यहाँ आने का मौका मिला। आपने मुझे यहाँ आने का अवसर दिया, इसके लिये मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ।

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार से जुड़े आचार्य एवं सदस्यगण सहित महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

10 दिसम्बर को पटना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल की बैठक में सभी राज्यों के लोग अपनी-अपनी बात रखेंगे। पहले से ही बैठक की यह परंपरा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.