पटना 01 जनवरी 2024

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण अन्य जनप्रतिनिधिगण, विशिष्ट व्यक्तिगण तथा आमजन पहुँचे। मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर लोगों की बधाइयाँ एवं शुभकामनायें स्वीकार की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें भी दी। लोगों द्वारा दिये गये भेंटस्वरूप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं माला को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया।

बधाई एवं शुभकामना देने वालों में बड़ी संख्या में नवयुवक, महिलायें तथा वृद्धजन भी शामिल थे। मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद दुलालचंद गोस्वामी, सांसद अनिल हेगड़े, सांसद चन्द्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ, बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण सिंह, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, वरीय पुलिस अधिकारी सहित बड़ी तादाद में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.