पटना 19 जनवरी 2024
बिहार स्टेट हाउसिंग कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड में शुक्रवार 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ललित भवन स्थित बिहार स्टेट हाउसिंग कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माननीय अध्यक्ष एवं जदयू एमएलसी विजय कुमाई सिंह ने इस अवसर पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी त्याग, बलिदान और अदम्य साहस के प्रतीक थे। समस्त देशवासी को उनपर गर्व है। इस अवसर पर फेडरेशन के निदेशक गण,प्रबंध निदेशक सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को पटना में कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहाँ आकाशवाणी केंद्र पटना के निकट गोलंबर पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सुबह से ही कई उत्साही युवाओं एवं राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। वहीँ संध्या में भी कुछ लोगों ने प्रतिमा के निकट दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर शहर के कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया।
बताते चलें कि भारत में राजपूतों की वीरता के यूं तो अनगिनत किस्से हैं., लेकिन महाराणा प्रताप की वीरता और त्याग एवं राष्ट्रप्रेम अनुकरणीय है। उन्होंने राजस्थान ही नहीं भारत की शान को भी एक खास मुकाम दिया था।