पटना 26 जनवरी 2024
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर में झंडोतोलन किया गया। देश वासियों ने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवार मनाया ,एक दूसरे को बधाइयाँ दी। इस अवसर पर बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुबह 9 बजे ध्वाजारोहण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजकीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सबसे पहले राज्यपाल को जवानों ने सलामी दी। इस दौरान परेड का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।