विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

पटना 01 फरवरी 2024

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव आज समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी, कविता लेखन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। जिसमें बिहार राज्य के सभी 38 जिलों से चयनित लगभग 650 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार के राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद दास द्वारा पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक श्रेणी में दरभंगा को प्रथम, मोतिहारी को द्वितीय एवं सीवान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में वैशाली से अंकित कुमार सिंह को प्रथम, लखीसराय से अविनाश कुमार को द्वितीय एवं भागलपुर से प्रेम कुमार केडिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कविता लेखन प्रतियोगिता में कैमूर जिले के आनंद कुमार गुप्ता को प्रथम, सीतामढ़ी की सानिया निखिल को द्वितीय एवं दरभंगा की सुष्मिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले के प्रेम सिंह को प्रथम, अररिया के जगन कुमार मंडल को द्वितीय एवं सीवान के राजकुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में पटना जिले की कुमारी कौशिकी को प्रथम, बेगूसराय से गौरव कुमार पाठक को द्वितीय एवं समस्तीपुर से हेमा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस मौके पर अपने संबोधन में राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद दास ने बिहार राज्य के सभी 38 जिलों से आए प्रतिभागियों एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के सभी कर्मचारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

पटना में आयोजित इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन कल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया गया था। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्युरो, पटना द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत विषय पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने अवलोकन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.