पटना 01 फरवरी 2024

डाक जीवन बीमा जिसका विमोचन 01 फरवरी 1884 में हुआ था के 140 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डाक विभाग के द्वारा डाक जीवन बीमा दिवस एवं सप्ताह विशिष्ट रूप से मनाया गया I उक्त कार्यक्रम का  शुभारम्भ बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री अनिल कुमार के द्वारा किया गया I बीमा भी, रोजगार भी इस पुरे अभियान का आदर्श रहा I इस बीमा में अधिकतम बोनस एवं न्यूनतम प्रीमियम है I

इस अवसर पर बिहार परिमंडल के सभी अनुमंडलों में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय हेतु स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया I इसके अंतर्गत आमजनों को बीमा के महत्त्व और परिवार की ज़िम्मेदारी के वहन में जीवन बीमा के योगदान के बारे में जगरूक किया गया I एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के दौरान बिहार डाक परिमंडल के द्वारा 1200 करोड़ की डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसाय किया गया और इस क्रम में 25000 ग्राहकों का बीमा किया गयाI

इसके अतिरिक्त परिमंडल स्तर पर  नए डायरेक्ट एजेंट जोड़ने का अभियान भी चलाया  गया जिसके फल-स्वरुप 390 नए डायरेक्ट एजेंट भी जोड़े गए I इस प्रकार, डाक जीवन बीमा, मात्र बीमा ही नहीं अपितु रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध करवाने में सफल रहा I

 ग्राहकों की संतुष्टि एवं सुविधा हेतु विभिन्न दावों के निष्पादन का अभियान भी चलाया गया और जिसके फल-स्वरुप कई-दर्जन दावों को त्वरित रूप से संज्ञान में लिया गया I इस कार्यक्रम को लेकर डाक कर्मचारियों, ग्राहकों एवं आम जनों में उत्साह एवं उत्सुकता देखी गयी I इस कार्यक्रम में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रथम चार प्रमंडलों में मोतिहारी 105 करोड़ 10 लाख, भोजपुर 92 करोड़, सारण 68 करोड़ एवं पटना साहिब प्रमंडल 65 करोड़ का डाक जीवन बीमा व्यवसाय कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किये I सारे अधिकतम कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा I पुनः ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभिकर्ता बनाकर रोजगार देने तथा छोटे व्यवसायियों को भी इस बीमा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है I

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed