पटना 04 फरवरी 2024
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को केंद्र की एनडीए सरकार के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के घोषणा पर उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट की, उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है।

केन्द्रीय मंत्री पारस ने आडवाणी जी के किए कार्यों की भी सराहना की और कहा कि भारत के विकास में उनका योगदान काफी अहम रहा है. उन्होंने जमीनी स्तर पर काम करने से लेकर देश के उप-प्रधानमंत्री तक की जिम्मेदारी संभाली है. वह हमारे समय के सबसे बड़े और सम्मानित जननेता रहे हैं। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित होने की घोषणा पर खुशी जाहिर की तथा प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया।