पटना में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में बिहार के 494 नवनियुक्त युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपा

पटना 12 फ़रवरी 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सोमवार 12 जनवरी को रोजगार मेले के 12वें चरण के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए देशभर के 47 स्थानों पर नवनियुक्त युवकों को 1 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत अधिवेशन भवन, पटना में गिरिराज सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और विभिन्न विभागों में चयनित 494 (437 पुरुष एवं 57 महिला) नव नियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

नियुक्ति पत्र वितरण के बाद गिरिराज सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने चयनित कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दी तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया । श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। युवाओं को तेज गति से सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। सर्विदित है कि मोदी सरकार युवक-युवतियों को नौकरी देने का काम पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मुख्य चार एम बिन्दुओं माइंडसेट, मिशन मोड, मोनिटरिंग और मास पार्टिसिपेशन पर केन्द्रित होकर काम कर रही है।

पटना में आयोजित रोजगार मेले के दौरान सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, पोस्टल विभाग, एम्स पटना सहित अन्य विभागों के नव नियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद, सांसद, राम कृपाल यादव, सांसद, पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना, एस.के. मालवीय, अपर महानिदेशक, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) भारत सरकार, अजय सक्सेना, मुख्य आयुक्त, आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) क्षेत्र पटना, अशोक प्रसाद, महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिज़र्व पुलस बल, सुजीत कुमार, भा.पु.से., इंटेलीजेंस ब्यूरो तथा अन्य अधिकारी/बलकर्मी उपस्थित थे I

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.