पटना 13 फ़रवरी 2024
मंडल कार्यालय पटना द्वारा फुलवारीशरीफ प्रखंड कुरकुरी पंचायत में किसानों के साथ में किसानों के साथ मंगलवार को की गयी बैठक ,भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय पटना के सहायक महा प्रबंधक श्री सुनील कुमार एवं अधिप्राप्ति अधिकारी संगीता राय ने स्थानीय किसानों के साथ बैठक की l

बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित किसानों से कहा की अब भारतीय खाद्य निगम रबी विपणन वर्ष 2024-25 में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रुपये में सीधे-सीधे किसानों से गेहूँ की खरीददारी करेगी और 48 घंटा के अंदर सम्बंधित किसानों के खाते में राशि का भुगतान करेगी l प्रत्यक्ष लाभ अंतरण(डी. बी. टी.) के लिए किसानों को डी.बी.टी. पोर्टल में पंजीकरण करवाना होगा l पंजीकरण में किसी प्रकार की सहायता के लिए सहकारिता विभाग की हेल्पलाइन अथवा बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम की हेल्पलाइन संपर्क करें l रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, पटना के द्वारा गेहूँ की अधिप्राप्ति के लिए कुल 16 गेहूँ खरीद केंद्र खोले जाएंगे l 15 मार्च से मंडल कार्यालय पटना के अंदर फुलवारीशरीफ, मोकामा , बिहटा, मसौढ़ी , फतुहा , नौबतपुर, आरा , पिरो ,जगदीशपुर, बिहिया, नूरसराय, बिहार,शरीफ, हिलसा में गेहूँ खरीद केंद्र खोले जाने हैं l भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने उपस्थित किसानों से आग्रह किया की वे अपने-अपने सम्बंधित क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार – प्रसार करें l मौके पर मौजूद किसानों की ओर से श्री सुधीर कुमार एवं विनोद सिन्हा ने बताया कि वे नीलगाय से होने वाले फसलों की क्षति से परेशान हैं तथा उपस्थित किसानों ने गेहूँ विक्रय हेतु उत्सुकता दिखायी l