पटना 14 फ़रवरी 2024
पुस्तकों का अध्ययन करना सबसे आसान कार्य होता है; समाज एवं अच्छी पुस्तकों के प्रति सेवा एवं समर्पण से व्यक्ति को ज्ञान प्राप्त होता है, एक अच्छा कलम, एक अच्छा पुस्तक , एक अच्छा शिक्षक जीवन को सुन्दर बना सकता है। उक्त बातें बिहार एक्युप्रेशर योग काॅलेज, पटना में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में डा. अजय प्रकाश ने कही।
पूजा में एक्युप्रेशर महागुरू डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त, कोषाध्यक्ष वीणा प्रकाश, डॉ , एच. पी. सिंह, डॉ. हरेराम राय, गीता कुमारी, शाम्भवी प्रकाश , सर्वप्रकाश , आदित्य प्रकाश , अभव्या, जितेन्द्र कुमार, श्रुति कुमारी, सुम्मी शर्मा, डा. राजीव रंजन, डा. विकास कुमार , डॉ. भगवान तिवारी , डॉ काजल, डॉ मानसी, डॉ प्रीति पोद्दार, सोनी देवी एवं शहर के सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति रही ।