नई दिल्ली 15 फ़रवरी 2024

राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। बताते चलें कि आगामी 27 फ़रवरी को 15 राज्यों में 56 राजयसभा सीटों के लिए चुनाव होना है।आवश्यकता पड़ने पर वोटिंग 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से होगी।

सम्भावना जताई जा रही है कि अधिकतर सीटों पर एनडीए और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार निर्विरोध जीत जायेंगे। हालाँकि कुछ सीटों पर कड़ी टक्कर होने की भी सम्भावना है। सूत्रों की माने तो बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अधिकांश उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना है। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन राज्यसभा सदस्यों के चुनाव को अहम माना जा रहा है।

वर्तमान में संसद के उच्च सदन के 238 सदस्यों में से 109 एनडीए दलों से हैं, जबकि 89 INDIA गठबंधन में शामिल दलों के हैं।जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र, बिहार की छह, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश की पांच, गुजरात, कर्नाटक की चार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा की तीन-तीन और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट शामिल हैं।

27 फ़रवरी को होनेवाले राजयसभा चुनाव में किस राज्य से कितनी सीटें :

आंध्र प्रदेश 3 , बिहार 6 ,छत्तीसगढ़ 1 ,गुजरात 4 , हरियाणा 1 , हिमाचल प्रदेश 1 , कर्नाटक 4 , मध्यप्रदेश 5 , महाराष्ट्र 6 ,तेलंगाना 3 , यूपी 10 , उत्तराखंड 1 , पश्चिम बंगाल 5 , ओडिशा 3 और राजस्थान की 3 सीटें है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed