पटना 16 फ़रवरी 2024

भारत सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण शुक्रवार 16 फरवरी को भी भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समाप्त हो गया । यात्रा माध्यम से प्रत्येक दिन दो विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया । भागलपुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज नगर के मायागंज अस्पताल के पास तथा वार्ड संख्या 51 के मोहम्मदाबाद के आसपास के इलाके में पहुंची।

दोनों ही कार्यक्रमों में आम जनता के लिए भागलपुर नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र की आम जनता के लिए विभिन्न योजनाओं का कैंप लगाकर सेवाएँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता का लक्ष्य हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक तरीके से आसानी से पहुंचे।

कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त नगर निगन के नोडल अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिदिन नए लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के अनेक लाभार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा प्रधानमंत्री तथा भारत सरकार का आभार व्यक्त किया ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गयी तथा दवा तथा परामर्श प्रदान किया गया । उज्जवला योजना का भी कैंप लगाकर स्थानीय जनता को लाभ पहुंचाया गया एवं जागरूक किया गया । स्वास्थ्य जांच टीम में लखपत योगी, रुचि भारती एएनएम, सुरभि कुमारी एएनएम, मौसमी सिन्हा एएनएम , देवाशीष पांडेय, रमण कुमार , तथा सुजीत कुमार शर्मा शामिल थे।

यात्रा कार्यक्रम उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से राजीव कुमार चौरसिया तथा उमेश कुमार ने भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी । उज्ज्वला योजना तथा प्रयोग के दौरान सुरक्षा उपायों के बारे में भी मांडवी इंडेन गैस की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि उमर आज़ाद द्वारा जानकारी दी गई ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित विशेष रथ को देख कर आम लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रचारित किया गया , साथ ही बिहार के विकास की कहानी भी वीडियो व आंकड़ों के माध्यम से प्रस्तुत की गई ।

इस अवसर पर सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने , भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गयी ।

कल “विकसित भारत संकल्प यात्रा” नवगछिया पहुंचेगी । नवगछिया में नया टोला वार्ड संख्या 8 तथा मनियामोड़, राजेंद्र कालोनी में कैंप लगाकर सेवाएँ प्रदान की जाएंगी । इसके अलावा भागलपुर जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों – सुल्तानगंज,अकबरनगर कहलगांव, हबीबपुर, पीरपैंती तथा सबौर में भी यह यात्रा पहुंचेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.