पटना: 17 फ़रवरी 2024
केंद्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह 19 एवं 20 फ़रवरी को पटना और भोजपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

केन्द्रीय मंत्री 19 फरवरी, 2024 (सोमवार) को देर शाम विमान सेवा से नई दिल्ली से पटना आयेंगे और पटना से सड़क मार्ग से आरा जायंगे। 20 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को केंद्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के.सिंह आरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।
केन्द्रीय मंत्री अपराहन तीन बजे महुलीघाट, आरा जेटी का आधारशिला रख्नेगे और क्विक पोंटून ओपनिंग मैकेनिज्म का उद्घाटन करेंगे। साथ ही शाम छः बजे आरा स्टेशन पर ट्रेन आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे ।