पटना 20 फरवरी 2024

राज्यसभा के लिए राजस्थान से सोनिया गाँधी,गुजरात से जेपी नड्डा सहित बिहार से छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित
सोनिया गाँधी और जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी राजस्थान से राजयसभा के लिए निर्वाचित हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से निर्वाचित घोषित किये गए हैं।

बताते चने कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। इन सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिनमे से सभी निर्विरोध जीत गए हैं। गुजरात से जेपी नड्डा के अलावा जसवन्तसिंह परमार ,मयंक नायक और हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
वहीँ राजस्थान से कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी और बीजेपी नेता चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ निर्वाचित हुए है। बताते चलें कि हाल ही में सोनिया गाँधी ने उम्र और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए रायबरेली की जनता स्पष्ट कर दिया था कि वह रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वह राजस्थान से राजयसभा के लिए नामांकए करेंगी।
इधर बिहार में भी सभी छह उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा के लिए जदयू के संजय कुमार झा, भाजपा के डॉ भीम सिंह एवं धर्मशीला गुप्ता, कांग्रेस के डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं राजद के मनोज कुमार झा एवं संजय यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.